businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली दबाव से दड़ा गेहूं 75 रुपए नीचे आकर 2550 रुपए बिका

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 due to selling pressure dada wheat fell by 75 rupees and sold at 2550 rupees 642399-:फसल अनुकूल होने से इस साल उत्पादन 1121 लाख टन के करीब

जयपुर(रामबाबू सिंघल )। गेहूं की कीमतों में इन दिनों एक बार फिर मंदी का रुख बना है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं नैट के भाव गुरुवार को 75 रुपए नीचे आकर 2550 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गए हैं। गेहूं का उत्पादन अधिक होने के बावजूद सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों की खरीद चलने से पिछले दिनों गेहूं के भाव उछल गए थे। इस साल गेहूं की बिजाई 324 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में होने का अनुमान आया था। फसल अनुकूल होने से गेहूं का सकल उत्पादन 1121 लाख टन के करीब हुआ है, जबकि पिछले साल यह पैदावार सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1107 लाख टन थी। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि गेहूं उत्पादन में बढ़ोतरी होने के बावजूद सरकार द्वारा 2275 रुपए प्रति क्विंटल में लिवाली किए जाने से अब तक केन्द्रीय पूल में 262.5 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीद 30 जून तक होनी है। पिछले साल वर्ष 2023-24 में गेहूं की सकल खरीद 362 लाख टन हुई थी। सरकार ने गेहूं का खरीद लक्ष्य 372.9 लाख टन निर्धारित किया गया है। मगर सूत्रों का कहना है कि मंडियों में खरीद एवं आपूर्ति को देखते हुए 320 लाख टन खरीद होने की संभावना बनी हुई है।

पंजाब में अब तक गेहूं की खरीद 135 लाख टन

पंजाब में अब तक गेहूं की खरीद 135 लाख टन हो चुकी है। पंजाब में यह खरीद 2275 रुपए प्रति क्विंटल में हो रही है। जबकि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में 125 रुपए प्रति क्विंटल के बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल में खरीद हो रही है। अब तक 22.3 लाख किसानों को गेहूं की खरीद में 59715 करोड़ रुपए का लाभ हो चुका है। इस सब के बावजूद प्राइवेट सेक्टर के स्टॉकिस्ट भी गेहूं की खरीद में अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं 2450 रुपए बिककर वर्तमान में 2400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गया है। दिल्ली में भी गेहूं के भाव कल तक महंगे बोले जा रहे थे।

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]