अमजेन की 3 दवाओं को डॉ रेड्डीज भारतीय बाजार में लाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2016 | 

हैदराबाद। फार्मा की प्रमुख कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने अपना रणनीतिक सहयोग अमजेन के साथ बढ़ाया है। अमजेन की कैंसर और आस्टियोपोरोसिस के उपचार वाली तीन दवाओं का डॉ रेड्डी बाजार और वितरण का जिम्मा संभालेगी। अमजेन विश्व की एक प्रमुख स्वतंत्र जैवप्रौद्योगिकी कंपनी है।
डॉ. रेड्डीज के प्रेस बयान के अनुसार, इस सहयोग के तहत कंपनी अमजेन के एक्सजीईवीए, वेक्टिबिक्स और प्रोलिया का व्यवसाय करेगी।
बयान में कहा गया है कि इस सहयोग से दोनों कंपनियों को अमेजन के उन्नतशील उपचारों और डॉ. रेड्डीज के भारत में मरीजों और चिकित्सकों की जरूरत की गहरी समझ की क्षमताओं का लाभ मिलेगा।
डॉ. रेड्डीज के उभरते बाजार और भारतीय व्यापार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष एम.वी. रमण ने कहा, ‘‘ये दवाएं कैंसर और आस्टियोपोरोसिस के क्षेत्र में आवश्यक चिकित्सा जरूरतों के मुताबिक चिकित्सकों को विशेष उपचार का विकल्प देती हैं।’’(आईएएनएस)