डॉ. रेड्डीज का मुनाफा 38.51 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2018 | 

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के मुनाफे में 38.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 302.7 करोड़ रुपये रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 2.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,504 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
बीएसई में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा 38.51 फीसदी घटकर 302.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 492.3 करोड़ रुपये थी।
हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आय में 3.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3,877.1 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 3,763.5 करोड़ रुपये थी।
डॉ रेड्डीज लेबोरेटोरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सह-अध्यक्ष जी. वी. प्रसाद ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अमेरिका में कीमतों में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद क्रमिक आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की है।’’
(आईएएनएस)
[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]
[@ इस "जिम देवी" की एक झलक पाने को तरसते है लोग]
[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]