businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी जारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 domestic stock market continues to boom for the fourth consecutive day 428393नई दिल्ली। बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन गुरूवार को जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 10.36 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 74.45 अंकों की तेजी के साथ 41,217.11 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 24.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,111.55 पर बना हुआ था।

इससे पहले सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ 41,209.13 पर खुला और 41,342.19 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,120 पर खुला और 12,151.25 तक उछला।

जानकार बताते हैं कि आम बजट संसद में पेश होने के बाद विशेष सत्र के दौरान शनिवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जिसकी रिकवरी बीते सत्रों में देखने को मिली। बहरहाल विदेशी संकेत भी सकारात्मक मिल रहे हैं जिससे घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। (आईएएनएस)


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]