businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 1.55 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 domestic passenger vehicle sales up 155 percent in october  siam 350620नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर में 1.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। यह कुल 2,84,224 वाहनों की रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों में बताया गया कि यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री साल 2017 के अक्टूबर में कुल 2,79,877 वाहनों की थी। यात्री वाहनों के उपखंड में समीक्षाधीन माह में कारों की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 0.38 फीसदी की तेजी आई है, जोकि 1,85,400 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के अक्टूबर में कुल 1,84,706 कारों की बिक्री हुई थी।

समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 3.90 फीसदी का इजाफा हुआ, जोकि कुल 82,414 वाहनों की रही। सियाम के आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक वाहनों के खंड में घरेलू बिक्री में 24.82 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और पिछले महीने कुल 87147 वाहनों की बिक्री हुई।

[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ राशि के अनुसार करें महादेव की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी ]


[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]