businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू यात्री कारों की बिक्री मई में 26 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 domestic passenger cars sales down 26 percent in may 387150नई दिल्ली। घरेलू यात्री कारों की बिक्री में कमी मई में भी जारी रही। इस खंड में 26.03 फीसदी की गिरावट रही। उद्योग के पर्यवेक्षकों के अनुसार, कम मांग व उच्च ब्याज लागत से इसकी खरीद पर असर पड़ा।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री मई 2018 के दौरान बेची गई 199,479 यूनिटों से घटकर 147,546 यूनिट रही।

यात्री वाहनों के अन्य उप-खंडों में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या मई 2019 में 5.64 प्रतिशत घटकर 77,453 यूनिट हो गई, जबकि 14,348 वैन पिछले महीने बेची गईं थी, जो 2018 से 27.07 फीसदी कम थीं।

समग्र यात्री वाहन की बिक्री मई में 20.55 फीसदी घटकर 301,238 यूनिट से 239,347 यूनिट रही।
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]