नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण वित्त वर्ष 2016-17 में डिजिटल भुगतान में 55 फीसदी वृद्धि हुई है। नीति आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिक्की द्वारा आयोजित ‘डिजिटल भुगतान - चलन, मुद्दे और चुनौतियां’ सम्मेलन में नीति आयोग के प्रधान सलाहकार रतन पी. वाटल ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक डिजिटल भुगतान में पिछले पांच सालों में 28 फीसदी वृद्धि हुई थी, जबकि पिछले साल इसमें 55 फीसदी की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई।[@ बनने वाली हैं माँ, तो जरूर पढ़ें ये 4 बातें]
[@ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]
[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]