नई दिल्ली। डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला
जारी रहा। हालांकि, पेट्रोल के दाम में एक दिन की वृद्धि के बाद फिर
स्थिरता दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में डीजल
के दाम में आठ पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में नौ पैसे की कटौती की, लेकिन
पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। देश की राजधानी दिल्ली में इन चार
दिनों में डीजल 35 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]
[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]