businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुड़ की डिमांड कमजोर, आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 demand for jaggery is weak prices fall due to increased supply 683623
जयपुर मंडी में ढैया 3650 से 4300, लड्‌डू 3700 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल बिका 

- रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट - 


जयपुर। उत्पादन केन्द्रों पर नए गुड़ की दैनिक आवक में इन दिनों निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जबकि डिमांड अपेक्षाकृत कमजोर बनी हुई है। इसे देखते हुए गुड़ की कीमतों में एक सप्ताह के दौरान 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। जयपुर मंडी में ढैया गुड़ 3650 से 4300 रुपए, लड्‌डू 3700 से 4200 रुपए तथा पेडी गुड़ के भाव 3550 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बोले जा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुड़ की आवक बेहतर बताई जा रही है। 

स्थानीय सूरजपोल मंडी स्थित फर्म महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि हापुड़ मंडी में गुड़ की दैनिक आवक 10 गाड़ी के आसपास हो गई है। मुरादनगर मंडी में पेडी गुड़ वर्तमान में 3330 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में कोल्हू एवं क्रैशर पर गन्ने के भाव 320 से 350 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। उधर बड़ौत, शामली और मुरादनगर में गुड़ की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। 

गौरतलब है कि अनुकूल मौसम होने तथा बिजाई रकबा बढ़ने से इस बार गन्ने की फसल अच्छी होने की संभावना है। सीजन को देखते हुए गुड़ की कीमतों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। नए गुड़ की आवक का दबाव बढ़ने पर गुड़ के भाव वर्तमान भाव से 100 रुपए प्रति क्विंटल और घट सकते हैं। उसके बाद स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से गुड़ में मंदा थम जाएगा। हाजिर चीनी के भाव यहां 4000 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बने हुए थे।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]