businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लैंड बिल,जीएसटी में देर-सेंसेक्स ढेर,630 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 delay in land bill, gst force sensex to take massive slideमुंबई। भूमि अधिग्रहण व वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संशोधन विधेयक पारित होने में देरी से व्यापक आधार पर चले बिकवाली के दौर के बीच मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 630 अंक टूटकर 27,000 अंक से नीचे आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,200 अंक से नीचे आ गया। वैश्विक बांड बाजार में कमजोरी से भी स्थानीय बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। रूपये में कमजोरी का भी बाजार पर असर पडा। दिन में कारोबार के दौरान रूपया 35 पैसे के नुकसान से 64.20 प्रति डॉलर पर चला गया था। कारोबारियों ने कहा कि जीएसटी समेत कुछ महत्वपूर्ण विधेयक राज्यसभा में अटके हुए हैं। इससे सरकार के आर्थिक सुधारों में और देरी की आशंका प्रबल हो गई है।

अप्रैल माह के खुदरा मुद्रास्फीति व मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंक़डों से पहले भी बाजार में सतर्कता का माहौल था। पिछले दो सत्रों में अच्छा लाभ दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नकारात्मक रूख के साथ खुला। ब़डी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 26,837.39 अंक तक आ गया।

सेंसेक्स सुबह 4.39 अंकों की गिरावट के साथ 27,502.91 पर खुला और 629.82 अंकों या 2.29 फीसदी गिरावट के साथ 26,877.48 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,502.91 के ऊपरी और 26,837.39 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से मात्र दो शेयरों हीरो मोटोकॉर्प (3.18 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (3.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (6.29 फीसदी), भेल (5.07 फीसदी), वीईडीएल (4.98 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.59 फीसदी) और टाटा पॉवर (3.64 फीसदी)। निफ्टी 0.90 अंकों की तेजी के साथ 8,326.15 पर खुला और 198.30 अंकों या 2.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,126.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,326.15 के ऊपरी और 8,115.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 179.88 अंकों की गिरावट के साथ 10,274.08 पर और स्मॉलकैप 188.92 अंकों की गिरावट के साथ 10,778.70 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (3.30 फीसदी), बिजली (3.12 फीसदी), पूजीगत वस्तुएं (3.10 फीसदी), बैंकिंग (3.09 फीसदी) और धातु (2.97 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।