businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना की कीमत इस हफ्ते 1.54 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी का दाम 35 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold price crosses ₹154 lakh per 10 grams this week silver price rises by over ₹35000 786907मुंबई । सोने और चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने की कीमत 1.54 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 3.17 लाख रुपए रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है।   
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम एक हफ्ते में 12,717 रुपए बढ़कर 1,54,310 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,41,593 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,41,348 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,29,699 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट सोने का दाम 1,06,195 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,15,733 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है और इसकी कीमत 35,815 रुपए बढ़कर 3,17,705 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,81,890 रुपए प्रति किलो थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस हफ्ते सोने और चांदी में बड़ी तेजी देखने को मिली। सोने का दाम 4,600 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर ऑल टाइम हाई 5,017 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और चांदी की कीमत 89 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 101 डॉलर प्रति औंस हो गई है, यह पहला मौका है, जब चांदी की कीमत 100 डॉलर प्रति औंस से अधिक हो गई है।
जानकारों ने कहा कि सोने और चांदी में तेजी का रुझान जारी है। इसकी वजह अमेरिकी टैरिफ के कारण वैश्विक अस्थिरता का बढ़ना है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है।
इसके अलावा मांग आपूर्ति से ज्यादा होने के कारण चांदी की कीमतों में सोने की अपेक्षा तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल के वर्षों में सोलर पैनल, ईवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी का उपयोग बढ़ने के कारण, सिल्वर की इंडस्ट्रियल मांग में तेज इजाफा देखने को मिला है।
--आईएएनएस
 

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]