नई दिल्ली। भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को जोखिम लेने की क्षमता, हाइब्रिड पूंजी और शेयरधारक गारंटी जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन मांगा, जिसकी जांच एडीबी बैंक के पूंजी पर्याप्तता ढांचे की अपनी समीक्षा के हिस्से के रूप में कर रहा है। उन्होंने इन विचारों को दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रही 56वीं एडीबी वार्षिक बैठक के हिस्से के रूप में एडीबी की उधार क्षमता बढ़ाने पर गवर्नर्स प्लेनरी बैठक में भाग लेते हुए व्यक्त किया।[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]