डैटसन रेडी-गो 1.0एल एएमटी की प्री-बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2018 | 

नई दिल्ली। डैटसन इंडिया ने अपनी बहु-प्रतीक्षित डैटसन रेडी-गो 1.0एल
ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की प्री-लांच बुकिंग बुधवार (10 जनवरी)
से शुरू कर दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक अब डैटसन
रेडी-गो 1.0एल एएमटी की प्री-बुकिंग सभी निसान और डैटसन डीलरशिप पर 10,000
रुपये के भुगतान के साथ कर सकते हैं। वाहनों की डिलीवरी 23 जनवरी से की
जाएगी।
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जेरोम
साईगॉट ने कहा, ‘‘हम अपनी हर गतिविधि के केंद्र में अपने उपभोक्ताओं को
रखते हैं। पिछले 20 महीनों के दौरान, हमने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को
ध्यान में रखते हुए डैटसन रेडी-गो के चार संस्करण लांच किए हैं। नए रेडी-गो
एएमटी के साथ हम ग्राहकों को आसान कीमत पर और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ
ग्राउंड क्लीयरेंस, माइलेज, हैड रूम स्पेस, हाइ सीटिंग स्पेस तथा आकर्षक
डिजाइन के साथ सिटी ड्राइव की सहूलियत देना चाहते हैं।’’
बयान में
कहा गया कि डैटसन रेडी-गो 1.0एल एएमटी में फाइव-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन
से लैस इंटेलीजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टैक्नोलॉजी (आईएसएटी) 1.0एल
थ्री-सिलेंडर ईधन दक्ष इंजन लगा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी है और
यह हाइ सीटिंग पॉजिशन जैसी खूबियों के साथ आती है।
(आईएएनएस)
[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप
]
[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]
[@ इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!]