नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत सोमवार को 50.39 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।यह शुक्रवार को दर्ज कीमत 50.44 डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गई।[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]
[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]
[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]