businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत 43.85 डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil price is 4385 dollar 229606नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 43.85 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को दर्ज कीमत 44.45 डॉलर प्रति बैरल से कम है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को घटकर 2828.16 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि बुधवार को यह 2871.41 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया गुरुवार को मजबूत होकर 64.50 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 64.60 रुपये प्रति  डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]


[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]