businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोविड हिट: यात्री वाहनों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 covid hit sales of passenger vehicles decreased 481202नई दिल्ली। कोविड से प्रेरित आर्थिक अस्थिरता ने पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की मांग को मई 2019 के स्तर से कम कर दिया है। हालांकि, कम ब्याज दरों के साथ आधार प्रभाव और कुछ रुकी हुई मांग ने साल-दर-साल आधार पर मई 2021 में घरेलू मांग में तेजी दिखाई।

यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 88,045 हो गई, जबकि 2020 की समान अवधि के दौरान बेची गई इकाइयों की तुलना में ये 33,546 तक सीमित थी।

मई 2019 के स्तर के दौरान बेची गई 2,26,975 इकाइयों से मई के आंकड़े 61.2 प्रतिशत कम थे।

इस श्रेणी में कारों, उपयोगिता वाहनों और वैन के उप-खंड शामिल हैं।

2020 की समान अवधि में 14,460 इकाइयों से घरेलू बाजार में कुल 41,536 यात्री कारों की बिक्री हुई।

उप-श्रेणी में 1,43,449 इकाइयों का ऑफ-टेक था।

सियाम ने कहा कि डेटा में टाटा मोटर्स जैसी कुछ प्रमुख कंपनियों की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
(आईएएनएस)

[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]