businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरसेल-मैक्सिस सौदा : अधिकार क्षेत्र को चुनौती वाली याचिका खारिज

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 court dismisses pleas challenging jurisdiction on aircel maxis deal case 86924नई दिल्ली। अदालत ने शुक्रवार को पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले के अन्य आरोपियों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इस मामले की सुनवाई के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने मारन और अन्य आरोपियों की अदालत के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देनेवाली याचिका खारिज कर दी। इस याचिका में कहा गया था कि इस विशेष अदालत का गठन केवल 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई के लिए किया गया था, इसलिए उसे इस मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है।

आरोपियों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तत्कालीन 2जी आवंटन मामले की जांच की निगरानी के दायरे में उनका मामला नहीं आता है।

वहीं, अभियोजन पक्ष का कहना था कि मामले की निगरानी सर्वोच्च न्यायालय कर रही है और वही तय करेगी कि यह 2जी से जुड़ा मामला है या नहीं।

अदालत एयरसेल-मैक्सिस सौदे पर दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रही है। इसमें से एक की जांच सीबीआई कर रही है, तो दूसरे मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।