businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का आईटी निर्यात 7-8 फीसदी दर से बढ़ेगा : नैसकॉम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 countrys it exports will grow at 7 8 percent nasscom 229536हैदराबाद। वित्तवर्ष 2017-18 में देश के आईटी उद्योग का सॉफ्टवेयर निर्यात 7-8 फीसदी बढ़ेगा, जबकि इसका घरेलू बाजार 10-11 फीसदी की दर से बढ़ेगा। आईटी उद्योग की शीर्ष संस्था नैसकॉम ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2017-18 के लिए आईटी उद्योग की वृद्धि दर 7-8 फीसदी रहने की उम्मीद है, जबकि घरेलू बाजार 10-11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा।’’

बयान में कहा गया कि इस क्षेत्र के लिए कम राजस्व का अनुमान राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए लगाया गया है, जिसने पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में निर्णय लेने और विवेकाधीन खर्च को प्रभावित किया था।

बयान में कहा गया, ‘‘चालू वित्तवर्ष में ग्राहक कंपनियों के लिए परिचालन के आधुनिकीकरण और एसएएएस (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) जैसे एप्लिकेशंस, क्लाउड प्लेटफाम्र्स, बीआई (बिजनेस इंटेलीजेंस) आदि पर आईटी कंपनियां जोर देगी।’’ (आईएएनएस)

[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]