businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी मुद्रा भंडार में एक सप्ताह में 2.36 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 countrys foreign exchange reserves decreased by 236 billion dollars in a week 596316मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह तथ्‍य सामने आया है।

इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार पांच सप्‍ताह की गिरावट के बाद 1.15 अरब डॉलर बढ़ गया था।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 14.166 अरब डॉलर गिरकर पांच महीने के निचले स्तर 584.74 अरब डॉलर पर आ गया था। ताजा गिरावट के साथ, विदेशी मुद्रा भंडार और भी कम हो गया है।

यह चिंता का कारण है क्योंकि आरबीआई देश के विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग रुपये में तेज गिरावट होने पर उसे स्थिर करने के लिए करता है।

आरबीआई रुपये को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा बाजारों में हस्तक्षेप करता है।

विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तेज गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम हो जाती है, जिससे भारतीय मुद्रा कमजोर हो सकती है।

--आईएएनएस

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]