businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार पर कोरोना का असर, 98 अंक टूटा सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 corona impact on stock market sensex breaks 98 points 429542मुंबई। चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती बनी हुई थी। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 98 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 12,200 के नीचे आ गया। सुबह 9.41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 87.11 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 41,478.79 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 25.40 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,175.80 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 41,707.21 पर खुला और 41,709.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही विकवाली के दबाव में फिसलकर 41,467.49 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,565.90 पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ 12,219.55 पर खुला और 12,225.65 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 12,171.60 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,201.20 पर बंद हुआ था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोनावायरस के नये मामलों में इजाफा होने की रिपोर्ट आने के कारण एशियाई बाजारों से उत्साहहीन संकेत मिला है जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार मंे विकवाली का दबाव देखा जा रहा है।  (आईएएनएस)

[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]