businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में लगातार गिरावट, 32 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 continous fall in sensex, down by 32 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 32.14 अंकों की गिरावट के साथ 28,850.97 पर और निफ्टी 12.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,711.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 29.27 अंकों की तेजी के साथ 28,912.38 पर खुला और 32.14 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 28,850.97 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,277.83 के ऊपरी और 28,753.29 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 9.40 अंकों की तेजी के साथ 8,733.10 पर खुला और 12.00 अंकों या 0.14 फीसदी गिरावट के साथ 8,711.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,838.45 के ऊपरी और 8,683.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 137.81 अंकों की गिरावट के साथ 10,603.57 पर और स्मॉलकैप 149.26 अंकों की गिरावट के साथ 11,283.14 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.09 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.34 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.59 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के बिजली (2.80 फीसदी), रियल्टी (2.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुंए (2.25 फीसदी), धातु (1.90 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.15 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।