businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए लगातार तय कर रहे नई सीमाएं : गौतम अदाणी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 constantly setting new boundaries to contribute to building a strong self reliant india gautam adani 706966कानपुर । अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए लगातार नई सीमाएं तय करना है।

कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस संयंत्र का दौरा करने वाले अरबपति उद्योगपति ने फैक्ट्री के अपने दौरे के वीडियो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अभी कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया! अदाणी टीम द्वारा रक्षा में देश की आत्मनिर्भरता के लिए अविश्वसनीय नवाचार और दृढ़ प्रतिबद्धता को देखकर प्रेरित हुआ।"

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत का सर्वश्रेष्ठ साकार हो रहा है! हमारा उद्देश्य एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद करने के लिए नई सीमाएं तय करना है!"

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो देश को विश्व स्तरीय रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण का हब बनाने की दृष्टि से प्रेरित है।

पिछले महीने बेंगलुरु में आयोजित 'एयरो इंडिया 2025' में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टॉल सुर्खियों में रहा था। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने इसका दौरा किया और प्रदर्शन के लिए मौजूद अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से विकसित 'वाहन-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम' इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण था।

यह अत्याधुनिक प्रणाली उभरते हवाई खतरों के खिलाफ देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कंपनी के अनुसार, आधुनिक युद्ध में टोही और आक्रामक अभियानों, दोनों के लिए, ड्रोन के बढ़ते उपयोग के साथ एक मजबूत एंटी-ड्रोन तंत्र की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है।

—आईएएनएस
 

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]