businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन रेड शील्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री बीमा सेवा लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 complementary insurance service launch with vodafone red shield 223386नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए सम्पूर्ण समाधान ‘वोडाफोन रेड शील्ड’ लांच किया है, जो स्मार्टफोन के लिए कॉम्प्लीमेंट्री बीमा की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इसके तहत नए हैंडसेट और छह महीने पुराने हैंडसेट पर 50,000 रुपये तक का बीमा मिलेगा।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि गूगल स्टोर और आईओएस पर उपलब्ध वोडाफोन रेड शील्ड एप स्मार्टफोन के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा समाधान पेश करता है। थेफ्ट कवर (चोरी होने पर बीमा कवरेज) के अलावा वोडाफोन रेड शील्ड मालवेयर प्रोटेक्शन और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स के साथ लैस है।

वोडाफोन रेड शील्ड के तहत बीमा कवरेज की सुविधा न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रीमियम की वास्तविक राशि का भुगतान वोडाफोन के द्वारा ही किया जाएगा, जबकि उपभोक्ताओं के लिए किफायती सब्सक्रिप्शन शुल्क निर्धारित किया गया है।

इसके तहत 720 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन उपभोक्ता के मासिक बिल में जोड़ा जाएगा, जिसका भुगतान उपभोक्ता को 12 किश्तों में करना होगा। वोडाफोन रेड शील्ड एक साल की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। रेड शील्ड केवल वोडाफोन रेड के उपभोक्ताओं के लिए वैध है और अगर वे किसी भी स्थिति में रेड प्लान से बाहर आ जाते हैं तो रेड शील्ड एवं बीमा के फायदे उनके लिए स्वत: ही निरस्त हो जाएंगे।

वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के व्यापार प्रमुख आलोक वर्मा ने बताया, ‘‘उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम अपनी तरह का पहला मोबाइल सिक्योरिटी पेशकश वोडाफोन रेड शील्ड लेकर आए हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स से युक्त है- जैसे थेफ्ट प्रोटेक्शन, एक्सिडेंटल फिजिकल एंड लिक्विड डैमेज, वायरस प्रोटेक्शन। वोडाफोन रेड शील्ड एकमात्र सर्विस है जो आपका हैंडसैट चोरी होने पर भी कवरेज देती है।’’(आईएएनएस)

[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]


[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]


[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]