कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये हुआ महंगा, एक महीने में दूसरी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2023 | 

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 101.5 रुपये की बढ़ोतरी की, जो 1 नवंबर से ही लागू है।
संशोधित दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1,731 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये होगा। एक महीने में यह दूसरी बार है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
1 अक्टूबर को 209 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ाए गए थे।
मुंबई में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,785.50 रुपये होगी, वहीं कोलकाता में लोगों को इसके लिए 1,943 रुपये चुकाने होंगे और चेन्नई में इसकी कीमत 1,999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत तेल विपणन कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा बढ़ा दी गई है।
हालांकि घरों में खाना पकाने के लिए उपयोग की जाने वाली घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
--आईएएनएस
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]