कोलगेट-पामोलिव का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2018 | 

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 31 दिसंबर 2017 तक कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के मुनाफे में 33.50 फीसदी दर्ज की गई और यह 170.65 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कुल 127.82 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 4.01 फीसदी बढक़र 1,042.36 करोड़ रुपये रही, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 1,002.12 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टूथपेस्ट और टूथब्रश दोनों की श्रेणियों में कंपनी बाजार में अपनी नेतृत्व की स्थिति बनाए हुए है। साल 2017 में जनवरी से दिसंबर के दौरान दोनों वर्गों में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 53.7 फीसदी और 45.1 फीसदी रही है।
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के प्रबंध निदेशक इसम बाचालानी ने कहा, ‘‘जीएसटी के लागू होने के बाद अब परिचालन वातावरण में स्थिरता आई है, जिसके कारण हमने मजबूत परिणाम दर्ज किया है।’’
(आईएएनएस)
[@ इन 7 सरल उपाय से चमकाएं अपनी किस्मत]
[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]
[@ बच्चे से झूठ बोलते वक्त आप सावधान रहिएगा!]