businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोलगेट-पामोलिव की आय 2.32 फीसदी बढ़ी, मुनाफा घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 colgate palmolive indias q4 income up 232 percent profit declines 213536नई दिल्ली। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) की आय में वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 2.32 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 0.48 फीसदी की गिरावट आई है।

कंपनी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2.32 फीसदी बढक़र 1,176.71 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,150.07 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.48 फीसदी घटकर 142.58 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 143.27 करोड़ रुपये था।

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के प्रबंध निदेशक इस्साम बाचालानी ने एक बयान में कहा, ‘‘चौथी तिमाही में नोटबंदी का असर खत्म होने और नकदी की आपूर्ति में बढ़ोतरी होने से स्थिति सुधरी है। जैसे-जैसे नकदी की समस्या दूर हो रही है, हमारी बिक्री बढ़ रही है। इसलिए तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी लागू होने पर किए जाने वाले बदलाव चुनौतीपूर्ण होंगे। इस संक्रमण काल के दौरान व्यापार में नुकसान को कम से कम रखने के लिए कोलगेट सभी जरूरी कदम उठा रही है।’’

वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की परिचालन आय 3.93 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,520.20 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 4,349.11 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]


[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]


[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]