businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्लाउड फर्म इंफोर ने भारत में खोला नया विकास केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cloud firm infor opens new development centre in india 527928हैदराबाद । क्लाउड कंपनी इंफोर ने गुरुवार को यहां एक नया विकास केंद्र खोलने के साथ अपने भारतीय परिचालन के विस्तार की घोषणा की, जिसमें 3,500 कर्मचारी होंगे। हाईटेक सिटी में निर्मित और 350,000 वर्ग फुट में फैला, यह केंद्र अग्रणी डिजिटल तकनीकों जैसे क्लाउड, मोबिलिटी, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी को उद्योगों के लिए विशेषीकृत नई उद्योग-विशिष्ट सुविधाओं और कार्यों को वितरित करने में मदद करेगा।

तेलंगाना के आईटी, उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामा राव ने कहा, "हम विकास के अवसरों को बढ़ाने और प्रतिभाओं को अपने कौशल को सुधारने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए वैश्विक कंपनियों द्वारा रणनीतिक निवेश का स्वागत करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम इस बात से रोमांचित हैं कि इंफोर जैसी कई प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियां हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था में अपने निवेश को गहरा कर रही हैं।

इस केंद्र के साथ, इंफोर का उद्देश्य इंजीनियरिंग, संचालन और अनुसंधान एवं विकास सहित विभिन्न कार्यो को करने वाली विस्तारित टीमों के माध्यम से डिजिटल नवाचार को चलाने के लिए भारत के विविध और कुशल प्रतिभा पूल का लाभ उठाना है।

आईटी और उद्योग के प्रधान सचिव जयेश रंजन ने कहा, "हम हैदराबाद में नए विकास परिसर के रणनीतिक विस्तार के लिए इंफोर को बधाई देते हैं।"

175 से अधिक देशों में 60,000 से अधिक संगठन अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए इंफोर के 17,000 कर्मचारियों पर भरोसा करते हैं।

--आईएएनएस

[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]