businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Citroen C5 Aircross: प्रीमियम फीचर्स के बावजूद मिड-साइज SUV सेगमेंट में फिसड्डी, FY25 में सिर्फ 9 यूनिट बिकीं

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 citroen c5 aircross despite premium features lagged in the mid size suv segment only 9 units sold in fy25 716808नई दिल्ली। भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट में जहां Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियों ने वित्त वर्ष 2025 में 1.60 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर धूम मचाई, वहीं फ्रांसीसी ऑटोमेकर Citroën की फ्लैगशिप SUV C5 Aircross इस दौड़ में बुरी तरह पिछड़ गई। कंपनी पूरे वित्त वर्ष में इस मॉडल की महज 9 यूनिट्स ही बेच पाई, जो पिछले साल के मुकाबले 83.93% की भारी गिरावट दर्शाती है। 
Citroën C5 Aircross भले ही 10-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है, लेकिन यह ग्राहकों को आकर्षित करने में विफल रही। इसमें दमदार 2.0-लीटर डीजल इंजन (177bhp पावर, 400Nm टॉर्क) भी मिलता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 
हालांकि, जानकारों का मानना है कि Citroën C5 Aircross की ₹39.99 लाख (एक्स-शोरूम) की भारी कीमत इसकी कम बिक्री का मुख्य कारण है। इस कीमत पर यह SUV सेगमेंट की अन्य लोकप्रिय गाड़ियों की तुलना में काफी महंगी है। भारतीय बाजार में मौजूद कड़ी प्रतिस्पर्धा और कीमत के प्रति संवेदनशील ग्राहकों के चलते, C5 Aircross अपनी प्रीमियम खूबियों के बावजूद अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाई।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]