businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर अपने प्रीमियम सेगमेंट में ला रहा है 'ऑनर 90'

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 chinese smartphone brand honor is bringing honor 90 to its premium segment 576394नई दिल्ली।चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है। इस बार वह सितंबर के मध्य में अपने प्रीमियम सेगमेंट में 'ऑनर 90' को लॉन्च करने के लिए तैयार है। जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, 6.7 इंच का स्मार्टफोन भारत में ब्रांड को पुनर्जीवित करेगा, यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगा। इसमें एआई मोड के साथ 200 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा होगा।

'ऑनर 90' डिवाइस में 50 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4900 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। यह डिवाइस 10एक्‍स डिजिटल ज़ूम के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान करेगा।

विशेषज्ञों की माने तो एक वैश्विक ब्रांड के रूप में ऑनर ने निरंतर अपने उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया है।

सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने आईएएनएस को बताया, "तेजी से बढ़ते उपभोक्ता आधार और प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के साथ, भारत स्मार्टफोन ब्रांडों के लिए महत्वपूर्ण है। यह बाजार में उपस्थिति बनाने के लिए पर्याप्त संभावनाएं प्रदान करता है।"

ब्रांड का लक्ष्य त्योहारी सीजन से पहले भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाना है।(आईएएनएस)

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]