businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी वाहन निर्माता ने मात्र 26 हजार डॉलर में टेस्ला से प्रेरित इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 chinese automaker launches tesla inspired electric car at just $26000 526202बीजिंग । चीनी वाहन निर्माता चांगन ऑटोमोबाइल ने एक नए इलेक्ट्रिक वाहन का अनावरण किया है जो टेस्ला मॉडल 3 जैसा दिखता है। ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के अनुसार, 26,000 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ, नई लॉन्च की गई शेनलान एसएल03 एक छोटी इलेक्ट्रिक सेडान है।

वाहन का अगला सिरा, जहां बोनट प्रावरणी से मिलता है और इसके आयाम टेस्ला मॉडल 3 के समान दिखते हैं। टेस्ला मॉडल 3 की कीमत लगभग 40,000 डॉलर है।

स्पेक्स के संदर्भ में, बेस वर्जन चीनी मानक के आधार पर 515 किमी की रेंज के साथ आता है। 705 किमी लंबी रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक भी उपलब्ध है।

कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के महज कुछ घंटों बाद ही उसके लिए 15,000 से अधिक रिजर्वेशन भी हो गई।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह साल के अंत तक ग्राहकों को पहली यूनिट देने की योजना बना रहा है और अंतत: प्रति माह 15,000 यूनिट तक उत्पादन बढ़ा सकता है।

इस बीच, टेस्ला मॉडल 3, 2021 में यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी।

--आईएएनएस


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]