businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन : उद्योग में मार्च के मुकाबले रफ्तार धीमी

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china slows down in industry in march 206653बीजिंग। चीन के उद्योग में मार्च के मुकाबले अप्रैल में धीमी गति से विस्तार जारी रहा। अप्रैल में पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 52.2 अंक रहा। यह मार्च से 0.6 अंक नीचे रहा।

नेशनल सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के अनुसार,  आंकड़े बाजार के अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं रहे, लेकिन यह लगातार नौवें महीने 50 अंकों से ऊपर रहे।

समाचार एजेसी एफे के मुताबिक, पीएमआई के अनुसार, पचास से ऊपर आंकड़े का अर्थ विस्तार है जबकि इससे नीचे के आंकड़े का अर्थ गतिविधि में कमी है।

एनबीएस के वरिष्ठ सांख्यिकीविद झाओ किंग्हे ने कहा, ‘‘बाजार की मांग और आपूर्ति में सुस्त बढ़ोतरी के चलते धीमी गति से विस्तार हुआ।’’

झाओ ने कहा, ‘‘विस्तार अनुमान से कम रहा। यह उच्च ऊर्जा खपत उद्योग में संकुचन और आयात और निर्यात में मंद वृद्धि का नतीजा है।’’

उत्पादन के लिए अप्रैल में उप सूचकांक 53.8 रहा जबकि नए उत्पाद आर्डर के लिए उप सूचकांक 52.3 रहा, यह दोनों मार्च में रिकॉर्ड किए गए आंकड़े से कम है।(आईएएनएस)

[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल]


[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]