businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी निर्यात नियंत्रण से चीन के अर्धचालक उद्योग हुए प्रभावित

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china semiconductor industry affected by us export controls 528326बीजिंग । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा नई सीमाओं की घोषणा के बाद, अमेरिकी श्रमिकों के सामूहिक प्रस्थान ने चीन के अर्धचालक उद्योग को हिलाकर रख दिया है। न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में कहा गया, निर्यात नियंत्रण चीन की सैन्य अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाने वाले कुछ उच्च अंत चिप्स खरीदने और निर्माण करने की क्षमता को सीमित करता है, जिसे अमेरिका ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंध अमेरिकी सेमीकंडक्टर उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाते हैं जो कोई भी विदेशी प्रतियोगी प्रदान नहीं कर सकता है।

इसमें कहा गया है कि चीन स्थित निर्माण संयंत्रों को अमेरिकी उपकरणों या पुर्जो के निर्यात के लिए लाइसेंस की भी आवश्यकता है और गंभीर रूप से, किसी भी अमेरिकी नागरिक या संस्था को चीनी संयंत्रों को सहायता प्रदान करने से पहले अमेरिकी वाणिज्य विभाग से अनुमति लेनी होगी। जो कोई भी प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है, उसे न्याय विभाग द्वारा गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक विशेषज्ञ की मानें तो नयंत्रणों ने रातों-रात चीन के अर्धचालक उद्योग के पूर्ण पतन का कारण बना।

--आईएएनएस


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]