businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र ने कच्चे, डीजल और जेट ईंधन पर अप्रत्याशित कर बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 center hikes unprecedented tax on crude diesel and jet fuel 580180नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल, डीजल और विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) या जेट ईंधन पर अप्रत्याशित कर बढ़ा दिया।

सोमवार को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर 4,250 रुपये से बढ़कर 7,100 रुपये प्रति टन हो जाएगा।

इसने डीजल पर लेवी को 1 रुपये से बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर और जेट ईंधन पर शून्य से 2 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि नई दरें 15 अगस्त से लागू होंगी।

भारत ने पहली बार 1 जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था, जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाने वाले देशों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गया।

सरकार हर पखवाड़े आधार पर अप्रत्याशित कर लगाने की समीक्षा करती है।

(आईएएनएस)

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]