businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ग्राहकों को फिर लगेगा झटका, कैश निकालना होगा अब और भी महंगा

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cash withdraw will now be expensive in sbi 210328नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार भारतीय स्टेट बैंक सर्विस चार्ज में बदलाव करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाऊंट के जरिए नकदी निकालना अब महंगा हो जाएगा। एसबीआई अपने नए नियमों को एक जून से लागू कर ग्राहकों को एक बार फिर झटका देगा।

नए नियमों के मुताबिक कटे-फटे नोट पर बैंक 2 रुपए से लेकर 5 रुपए चार्ज के रूप में वसूलेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा नोट  होने और 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। इसी तरह बैंक ने बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाऊंट पर भी फ्री कैश लिमिट 4 कर दी है। इसमें एटीएम से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन भी शामिल है।

इसके अलावा अगर कोई ग्राहक 4 बार से ज्यादा ब्रांच और एटीएम से नकदी निकालता है तो उसे अतिरिक्त चार्ज देना होगा। चार बार से ज्यादा नकदी निकालने पर ग्राहक से प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए के साथ ही सर्विस टैक्स भी वसूला जाएगा।  लेकिन यदि अतिरिक्त ट्रांजैक्शन एसबीआई के एटीएम से किया जाता है तो उस पर 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन और सर्विस टैक्स वसूला जाएगा।

[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]