businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौथी तिमाही में केनरा बैंक को 214.2 करोड़ रुपए का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canara bank profits of rs 2142 crores in fourth quarter 210370नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में 3905.5 करोड़ रुपए का घाटा झेल चुके केनरा बैंक को वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में 214.2 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इस वर्ष की चौथी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 14.1 फीसदी बढ़कर 2708.2 करोड़ रुपए पहुंच गई। जबकि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में इसकी ब्याज आय 2373.7 करोड़ रुपए थी।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 9.97 प्रतिशत से घटकर 9.63 प्रतिशत रहा है। जबकि तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक का नेट एनपीए 6.72 फीसदी से घटकर 6.33 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 34,338.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 34,202 करोड़ रुपए रहा वहीं तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इस बैंक का नेट एनपीए 22,295.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 21,649 करोड़ रुपए रहा है।

[@ अधूरी रह गई विनोद खन्ना की ये ख्वाहिश...]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ बनने वाली हैं माँ, तो जरूर पढ़ें ये 4 बातें]