businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Maruti S-Presso पर बंपर ऑफर: 67,500 की छूट, 32km का माइलेज और अब 6 एयरबैग की सुरक्षा भी

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bumper offer on maruti s presso rs 67500 discount 32km mileage and now 6 airbag protection too 738034भरतपुर। यदि आप कम बजट में एक सुरक्षित, माइलेज देने वाली और SUV लुक वाली कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर माइक्रो SUV S-Presso पर जुलाई 2025 में शानदार छूट की घोषणा की है। महज ₹4.26 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध यह कार अब 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है और इस पर कुल ₹67,500 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 
जुलाई में मिल रहा बंपर ऑफरः 
मारुति S-Presso के विभिन्न वेरिएंट्स पर इस जुलाई में आकर्षक छूट दी जा रही है। AMT वेरिएंट पर ग्राहकों को सबसे ज़्यादा ₹62,500 तक का लाभ मिल सकता है। वहीं मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर ₹57,500 की छूट मिल रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट्स शामिल हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन सभी छूटों का लाभ वैरिएंट के अनुसार बदल सकता है। 
कीमत और वैरिएंट्स की जानकारीः 
S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत ₹4.26 लाख से शुरू होकर ₹6.11 लाख तक जाती है। यह कार अब सभी प्रमुख सेफ्टी मापदंडों पर खरी उतरती है, क्योंकि कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और एयर फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। 
इंजन और परफॉर्मेंसः S-Presso में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68PS की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों विकल्पों के साथ आता है। इसके अलावा, CNG वेरिएंट में यही इंजन 56.69PS की पावर और 82.1Nm टॉर्क के साथ आता है और इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। 
माइलेज: जेब पर हल्की, सफर में लंबी 
S-Presso अपने माइलेज को लेकर खास पहचान रखती है। पेट्रोल MT: 24 kmpl पेट्रोल AMT: 24.76 kmpl CNG वेरिएंट: 32.73 km/kg इन आंकड़ों के अनुसार यह देश की सबसे किफायती माइक्रो SUV में से एक बन चुकी है। 
फीचर्स की भरमारः 
S-Presso में आपको मिलेगा: 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto के साथ। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। फ्रंट पावर विंडो। कीलेस एंट्री। इलेक्ट्रिक ORVM। एयर फिल्टर। EBD और हिल होल्ड कंट्रोल। 
कम बजट में अगर आप एक स्टाइलिश, सुरक्षित और माइलेज में बेस्ट कार की तलाश में हैं, तो S-Presso आपके लिए एक मजबूत विकल्प हो सकती है। जुलाई में मिल रही छूट इसे और भी आकर्षक बना रही है। हालांकि, डीलर और शहर के अनुसार ऑफर्स में बदलाव हो सकता है, इसलिए खरीदने से पहले स्थानीय डीलर से पूरी जानकारी ज़रूर लें।

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]