businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BSNL का 16 रूपये में 60 एमबी डाटा प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl launches 60mb data plan for 16 rupees 101803नई दिल्ली। सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 16वें फाउंडेशन माह के मद्देनजर डिजिटल इंडिया अभियान के समर्थन में इंटरनेट से वंचित उपभोक्ताओं के लिए 16 रूपये के विशेष वाउचर पर 30 दिनों की वैधता वाले 60 एमबी डाटा की पेशकश की है। यह ऑफर 31 अक्टूबर की अवधि तक उपलब्ध रहेगा।

बीएसएनएल के निदेशक आरके मित्तल ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त डाटा सेवाओं की तुलना किसी भी वर्तमान अन्य डाटा सेवा देने वाले टेलीकाम ऑपरेटर से नहीं कि जा सकती है क्योंकि हमारी सेवायें उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर दी जाती है। 16वें फाउंडेशन माह के दौरान उपभोक्ताओं को मात्र 16 रूपये के विशेष वाउचर पर 60 एमबी डाटा निशुल्क दिया जा रहा है।