बीएसई करेगी 8,300 करोड़ रुपये के बांड्स की निवेश सीमा की नीलामी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2017 | 

मुंबई। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने गुरुवार को कहा कि वह विदेशी निवेशकों के लिए 8,314 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट बांड्स की खरीद के लिए ऋण निवेश सीमा की नीलामी करेगी। बीएसई ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘यह नीलामी 24 नवंबर को उसके ‘ईबिडएक्सचेंज’ प्लेटफार्म पर शेयर बाजार बंद होने के बाद शाम 3.30 से 5.30 के बीच की जाएगी।’’
परिपत्र में कहा गया कि एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक), एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) या उप खातों के लिए ऋण निवेश सीमा के आवंटन के लिए लाइव नीलामी सत्र का आयोजन 24 नवंबर को एक्सचेंज के ‘ईबिडएक्सचेंज’ प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा।
बीएसई ने कहा कि वह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे के बीच मॉक (नकली) नीलामी सत्र का आयोजन करेगी। ऋण नीलामी कोटा से एफपीआई को खरीद सीमा तक ऋण में निवेश करने का अधिकार मिल जाएगा।
--आईएएनएस
[@ जानिए कैसे बढाएं याददाश्त ]
[@ ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विमिंग पूल ]
[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]