मुस्कान भरी सेल्फी लें,पाएं ब्रिटैनिया गुड डे कुकी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2016 | 

नई दिल्ली। इस बार वल्र्ड स्माइल डे पर कुकी ब्रांड ब्रिटैनिया गुड डे ने
स्माइल मोर फॉर ए गुड डे अभियान चलाया है, जिसके तहत पे बाय स्माइल लांच
किया गया। इसके तहत एक मुस्कान भरी सेल्फी अपलोड कीजिए और काउंटर से सीधे
निशुल्क गुड डे पैक हासिल कीजिए।
कंपनी ने गुरूवार को बयान जारी कर बताया कि ब्रांड के उद्देश्य मुस्कुराहट
ही एक दिन को अच्छा बनाती है को साबित करने के लिए पे बाय स्माइल की शुरूआत
की गई है। हाल ही में ब्रिटैनिया गुड डे ने अपनी स्माइल अंबैसडर दीपिका
पादुकोण के साथ स्माइल मोर फॉर ए गुड डे अभियान को लांच किया था। पे बाय
स्माइल इस अभियान का दूसरा चरण है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) अली हैरिस शेरे ने बताया, पे बाय स्माइल हमारे
स्माइल मोर फॉर ए गुड डे के सफर का अगला कदम है। एक मुस्कुराहट की कोई कीमत
नहीं होती और यह एक ऎसा संकेत होती है जो कभी खत्म नहीं होता और इसका मतलब
है कि आपकी मुस्कुराहट कभी खत्म नहीं हो सकती।
पे बाय स्माइल अभियान स्त्रैपडील और हाइपरसिटी के साथ चलाया जा रहा है और
शुक्रवार से यह देश भर में उपलब्ध होगा। स्त्रैपडील पर उपभोक्ता गुड डे के
चुने हुए कुकीज युक्त मुस्कुराहटों के खास डिब्बे की कीमत मुस्कुराहट के
माध्यम से अदा कर सकते हैं।
गुड डे के स्पेशल पैक को जीतने के लिए आपको सिर्फ स्माइलमोरफॉरएगुडडे के
साथ सोशल मीडिया पर एक स्माइली सेल्फी अपलोड करनी है। देश के 12 शहरों में
स्थित हाइपरसिटी की सुपरमार्केट पर जाकर भी महज अपनी स्माइल देकर गुड डे
का पैक हासिल किया जा सकता है।
(आईएएनएस)