businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैकड़ों नौकरियों में कटौती कर सकती है ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 british banking giant barclays may cut hundreds of jobs report 585798लंदन। ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज अगले सप्ताह सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह कदम कथित तौर पर अपनी लागत को कम करने के लिए उठाया है।

यूके की बैंकिंग दिग्गज कंपनी अपने घरेलू खुदरा कारोबार में 400 से अधिक नौकरियों में कटौती कर सकती है।

ब्लूमबर्ग ने इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया कि बैंक ट्रेडिंग डिवीजन में क्लाइंट-फेसिंग स्टाफ के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर कुछ डीलमेकर्स में से लगभग 5 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रहा है।

बार्कलेज भी कथित तौर पर अपनी यूके उपभोक्ता-बैंकिंग इकाई के भीतर टीमों के पुनर्गठन की तैयारी कर रहा है।

बार्कलेज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे "अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते"।

प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "हम नियमित रूप से अपने परिचालन की समीक्षा करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को कुशल और प्रभावी तरीके से पूरा कर सकें।"

इससे पहले शीर्ष वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने लगातार वैश्विक मंदी के बीच इस साल नौकरी में कटौती के अपने दूसरे दौर में लगभग 3,000 को नौकरियों को निकाल दिया था।

दिसंबर 2022 में वैश्विक निवेश सलाहकार फर्म ने अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग 2 प्रतिशत या लगभग 1,600 कर्मचारियों की कटौती की थी।

मॉर्गन स्टेनली अपने कार्यबल को कम करने में प्रतिद्वंद्वी गोल्डमैन सैक्स और सिटीग्रुप और बार्कलेज सहित अन्य निवेश फर्मों की राह पर चल रही है।

गोल्डमैन सैक्स ने अब तक की सबसे बड़ी कटौती करते हुए जनवरी में लगभग 3,200 नौकरियां समाप्त कर दीं।



(आईएएनएस)


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]