दो दिन की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2022 | 

नई दिल्ली । दो दिन की गिरावट से उबरते हुए, भारतीय इक्विटी बेंचमार्क मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक स्पेस में शेयरों में उछाल से मुख्य रूप से लाभ हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, "अप्रैल के लिए रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह की उम्मीद में बेंचमार्क इंडेक्स में आज डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एफआईआई का स्वामित्व 20 प्रतिशत पर बहु-वर्ष के निचले स्तर पर आ गया।"
मंगलवार को सेंसेक्स 1.4 फीसदी या 777 अंक ऊपर 57,357 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.5 फीसदी या 247 अंक ऊपर उठकर 17,201 अंक पर बंद हुआ।
--आईएएनएस
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]