businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार, लगातार 16वें दिन पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 brent crude crosses $ 70 a barrel petrol diesel prices steady for 16th consecutive day 471876नई दिल्ली। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। तेल की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीदों से दाम में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते एक पखवाड़े में कच्चे तेल के दाम में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को 16वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 69.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70.02 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।

वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 66.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एवं एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी से तेल की मांग बढ़ने की उम्मीदों में दाम में तेजी बनी हुई है।  (आईएएनएस)

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]