businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

6 दिन बाद लगा पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट पर ब्रेक, कच्चा तेल तेज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 brakes on decline in petrol and diesel prices 427100नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी की वापसी के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलना भी बंद हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

बीते छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.22 रुपये लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल की कीमत में देश के उपभोक्ताओं को 1.47 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 73.60 रुपये, 76.22 रुपये, 79.21 रुपये और 76.44 रुपये प्रति लीटर बना हुआ था।

इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 66.58 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 59.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान दाम 59.48 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।

वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च अनुबंध पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 54.09 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। (आईएएनएस)

[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]