businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BPO को छोटे शहरों की ओर रुख करना चाहिए : रविशंकर प्रसाद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bpos should move to smaller towns ravi shankar prasad 97493नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि बीपीओ इंडस्ट्री को छोटे शहरों की ओर रुख करना चाहिए, जहां बड़े शहरों की तुलना में खर्च कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘...देश धीरे-धीरे नागरिक उन्मुख ई-गवर्नेंस मॉडल की ओर रुख कर रहा है, जो सरकारी कार्यालय के साथ कम फिजिकल इंटरफेस पर आधारित होगा। और इस मांग को कॉल सेंटर के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।’’

मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘बड़े शहरों में रियल एस्टेट व अन्य जरूरी सुविधाएं महंगी होने के कारण बीपीओ चलाना महंगा है। इस खर्च को दरकिनार करने के लिए बीपीओ इंडस्ट्री को छोटे शहरों की ओर रुख करना चाहिए, जहां ये सुविधाएं सस्ती हैं। कुछ अनुमानों के मुताबिक, यदि बीपीओ इंडस्ट्री छोटे शहरों की ओर रुख करे, तो वह 10-25 फीसदी खर्च की बचत करेगी।’’

देश भर में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा बीपीेओ/आईटीईएस के प्रोमोशन के लिए सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इंडिया बीपीओ प्रोमोशन स्कीम (आईबीपीएस) को मंजूरी दी है, ताकि आईटी तथा आईटी इंडस्ट्री का संतुलित क्षेत्रीय विकास हो सके। (आईएएनएस)