businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BPCL ने सितंबर तिमाही में 8,501 करोड़ का नेट मुनाफा दर्ज किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bpcl records net profit of rs 8501 crore in september quarter 596313नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कच्चे माल की कम लागत के कारण बीपीसीएल ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 8,501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

हालांकि, राज्य के स्वामित्व वाली इकाई का समेकित राजस्व (रेवेन्यू) सितंबर तिमाही में 9 फीसदी घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया।

बीपीसीएल के स्टैंडअलोन ने 2022-23 की इसी छमाही में 6,567 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 19,052 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक अर्ध-वार्षिक शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

--आईएएनएस

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]