बॉश का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2018 | 

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही के दौरान वाहन के कल-पुरजे बनाने वाली प्रमुख कंपनी बॉश लिमिटेड ने 28.79 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है।
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने सोमवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा 281.01 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 218.19 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बॉश की कुल आय में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 3,174.18 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान यह 3,027.15 करोड़ रुपये थी।
बॉश लि. के प्रबंध निदेशक और बॉश समूह के भारत में अध्यक्ष सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘बॉश भविष्य को आकार देने के लिए सही प्रौद्योगिकियों की पेशकश कर रहा है, साथ ही हमारा ध्यान हमारे मुख्य कारोबार पर भी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूदा कारोबारी साल में दोनों क्षेत्रों में विकास के रास्ते पर बने हुए हैं और अच्छी तरह तैयार हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनियों का असली सच]
[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]
[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]