सुजुकी कीे नई सेडान सियाज की बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2014 | 

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने नई सेडान सियाज की बुकिंग बुधवार यानी कि आज से शुरू कर दी है। अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो केवल 21000 रूपए देकर यह कार बुक कर सकते हैं। जल्द लॉन्च होने वाली यह कार मारूति एसएक्स-4 की जगह लेगी क्योंकि एसएक्स-4 को खास सफलता नहीं मिल सकी। सियाज के दो वेरिएंट उतारे जाएंगे जिसमें पहला 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि दूसरा 1.3 लीटर का डीजल वेरिएंट होगा और यह करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। मारूति सियाज माइलेज और कीमत के लिहाज से हॉन्डा सिटी, ±युंदई वरना को टक्कर देगी। मिड-अक्टूबर में लॉन्च होने वाली इस कार की कीमत 7 लाख रूपए से 10 लाख रूपए के बीच होने की उम्मीद है। मारूति सियाज के बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट एरोडायनेमिक स्टायलिंग के साथ प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स हैं, आगे और पीछ बैठने वालों के लिए ब़डा लेगरूम, शोल्डर रूम और हैड रूम है, ट्रेंडसेटिंग स्मार्टप्ले इन-कार इंफोटेन्मेंट सिस्टम है।