इंडिया सीमेंट्स के निदेशक मंडल ने कोष जुटाने की दी मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2014 | 

चेन्नई। इंडिया सीमेंट्स के निदेशक मंडल ने पूंजी व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन या विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड के जरिए 500 करोड रूपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड की 68वीं सालाना आम बैठक के बाद कंपनी के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन ने कहा, "निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन या विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) या जीडीआर या अन्य प्रतिभूतियों के जरिए 500 करोड रूपए की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद बाजार की स्थिति का लाभ उठाना तथा सामान्य पूंजीगत जरूरतों को पूरा करना है।"