businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएमडब्ल्यू के भारतीय संयंत्र ने एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bmw indian plant crosses one lakh car manufacturing mark 507581चेन्नई। लग्जरी दोपहिया और चारपहिया वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू के भारतीय संयंत्र ने शुक्रवार को एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार कर लिया।

चेन्नई स्थित इस संयंत्र में बीएमडब्ल्यू की 1,00,000वीं कार निर्मित होने के अवसर पर संयंत्र के प्रबंध निदेशक थॉमस डोज ने कहा, यह हमारे लिये बहुत ही खुशी और गर्व का दिन है क्योंकि हमने एक लाख मेड इन इंडिया कार बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है। यह पूरी टीम के कठिन परिश्रम का फल है। हमारी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि चेन्नई संयंत्र में निर्मित हर बीएमडब्ल्यू और मिनी कार की गुणवत्ता दुनिया के अन्य बीएमडब्ल्यू संयंत्रों के समान ही अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता का हो।

चेन्नई में बीएमडब्ल्यू के संयंत्र में 2007 से उत्पादन शुरू हुआ और कंपनी अब तक यहां 13 मॉडल बना चुकी है। (आईएएनएस)

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]