BMW की कारें अगले साल 4 फीसदी तक हो जाएंगी महंगी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2018 | 

नई दिल्ली। बीएमडल्यू की कारें अगले साल चार फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। लग्जरी ऑटोमोबाइल विनिर्माता कंपनी बीएमडल्यू इंडिया एक जनवरी 2014 से अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में चार फीसदी तक वृद्धि करेगी।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के चेयरमैन विक्रम पावा ने गुरुवार को एक बयानइ में कहा, ‘‘एक जनवरी 2019 से बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने ग्राहकों को नए उत्पाद, उत्तम सेवा का अनुभव और व्यापक वित्तीय समाधन व बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सविसेस की पेशकशों के माध्यम से अत्यंत आकर्षक मूल्य प्रस्तुत करती रहेंगी।’’
(आईएएनएस)
[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]
[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]
[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]